प्रतापगढ़: के मानपुरा गांव में बुधवार सुबह एक किसान की खेत पर काम करते समय मौत हो गई. मृतक की पहचान समरथ कुमावत (45) पुत्र जगदीश कुमावत के रूप में हुई है. घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है. समरथ अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था. इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.
परिजन और ग्रामीण उसे तुरंत जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले गए. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के चाचा शांतिलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार समरथ मेहनती और सरल स्वभाव के व्यक्ति था. उसकी अचानक मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर है.
Advertisements