प्रतापगढ़: रजिस्ट्रार ऑफिस में फायरिंग काथा मामला, पट्टी थानेदार पंकज राय समेत दो SI निलंबित…ब्लॉक प्रमुख ने मारी थी गोली

उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ में पट्टी रजिस्टर कार्यालय में हुई फायरिंग और मारपीट मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. पट्टी थानेदार पंकज राय को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही एसआई बैकुंठ नाथ पांडेय और संतोष कुमार को भी निलंबित किया गया है. यह कार्रवाई सीओ पट्टी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है. जांच में पाया गया कि अधिकारियों ने मामले में लापरवाही और शिथिलता बरती थी, जिसके कारण उन पर कार्रवाई की गई.

घटना 21 जुलाई को हुई थी, जब बैनामे के दौरान फायरिंग और मारपीट हुई थी. ब्लॉक प्रमुख सुशील ने दो भाइयों को गोली मारी थी. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. इसके अलावा रानीगंज में एक जमीनी विवाद में सरेआम गोली चलाने के मामले में रानीगंज थाने के एसएचओ अर्जुन सिंह को भी थाने से हटा दिया गया है.

प्रतापगढ़ एसपी ने इन अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफलता के कारण की है. पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने कर्तव्यों का पालन पूरी सतर्कता के साथ करें.

Advertisements
Advertisement