प्रतापगढ़ : कुत्तों के हमले से घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को वन विभाग के कर्मचारियों ने लिया अपनी अभिरक्षा में इलाज जारी

प्रतापगढ़ : जनपद के वन विभाग संडवा चंद्रिका क्षेत्र के ग्राम सभा सरूआंवा के जगन्नाथ पांडेय का पुरवा गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया था, जिससे मोर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Advertisement

 

Ads

यह घटना शनिवार शाम उस समय हुई जब मोर खेत की मेड़ पर घूम रहा था, तभी अचानक चार-पांच आवारा कुत्तों का झुंड वहां पहुंच गया और उन्होंने मोर को घेरकर हमला कर घायल कर दिया.

 

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह कुत्तों को भगाया और घायल मोर को बचाया, हमले में मोर के पंख और पैर में गंभीर चोटें आई थी, सराहनीय कार्य करते हुवे गांव के ही एस. के. पांडेय ने घायल मोर को सुरक्षित स्थान पर रखा हुआ था.

 

जानकारी मिलते ही वन विभाग संडवा चन्द्रिका वन क्षेत्र अधिकारी अमरजीत मिश्रा ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल वन विभाग के कर्मचारी गुड्डु सिंह को मौके पर भेजा, और राष्ट्रीय पक्षी मोर को अभिरक्षा में लेकर ईलाज कराने के लिए निर्देशित किया.

 

 

Advertisements