प्रतापगढ़: तेज बारिश के चलते चार-चार मकान हुए धराशायी, पीड़ित हलाकान

प्रतापगढ़: लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते कच्चे मकान ढह जाने से सोमवार को क्षेत्र में हडकंप मच गया. हालांकि घटना में जनहानि न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. लालगंज तहसील के लीलापुर थाने के तेलियाही निवासी सभाजीत यादव पुत्र रामलखन का कच्चा मकान रविवार की रात ढह गया.

वहीं लालगंज कोतवाली के जगन्नाथपुर गांव निवासी रामऔतार गौतम का भी मकान बारिश की चपेट में आ गया. इधर लालगंज के रानीगंज कैथौला इटहा में गांव के अमन प्रताप सिंह व विजय कोरी का भी रिहायशी कच्चा मकान तेज बारिश के चलते भरभराकर धरासायी हो गया.

बारिश की चपेट में गिरे मकानों की गृहस्थी मलबे मे तब्दील हो गयी है. जानकारी मिलने पर लालगंज एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने क्षेत्रीय लेखपालों को मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिये हैं.

वहीं लक्ष्मणपुर ब्लाक के रामपुर भेड़ियानी गांव में दलित बस्ती में श्रीराम के घर से बह रहा पानी पूरे बस्ती में भर उठा है. ग्रामीणों के मुताबिक प्रधान को सूचना देने के बाद यहां दो पाइप जलनिकासी के लिए साल भर से धूल फांक रही है.

दलित बस्ती में पानी भर जाने से गांव के प्रदीप कुमार गौतम ने प्रशासन से समस्या के समाधान की गुहार लगायी है. बारिश के चलते तीसरे दिन भी लालगंज नगर क्षेत्र में सार्वजनिक संस्थानों में जलजमाव की समस्या से लोग हलाकान होते दिखे.

Advertisements