प्रतापगढ़: आगजनी में चार घरों की गृहस्थी हुई खाक, फसलों व पौधों के साथ तीन बाइकें हुई राख

प्रतापगढ़: अज्ञात कारणों से लगी आग में चार घरों की गृहस्थी व विभिन्न स्थानों पर फसलों को नुकसान पहुंचा है, आगजनी में दो बाइकें भी जलकर खाक हो गयी, सांगीपुर थाना के बरेंद गांव में बुधवार की दोपहर अचानक बाग में आग की चिंगारी फैल गयी. आग की लपटों ने चार घरों को भी निशाना बनाया, गांव के हरी लाल वर्मा तथा अमरपाल वर्मा व केशव वर्मा एवं आशीष वर्मा के घर आगजनी में गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया.

ग्रामीणों ने घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, काफी देर बाद पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर किसी तरह नियंत्रण किया, आगजनी की घटना में दो बाइकें भी जलकर राख हो गयी. वही एक बकरी भी झुलस गयी है, इधर लालगंज नगर के अझारा वार्ड में खेत के समीप लगे ट्रांसफार्मर में दोपहर करीब तीन बजे शार्टसर्किट से आग लग गयी. तेज हवाओं के साथ आग ने बगल स्थित अवधेश नारायण द्विवेदी के खेत में रखे गेहूं के बोझ को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते उनका चार सौ बोझ गेहूं जलकर राख हो गया। वहीं हवाओं के चलते फैलती आग की लपटों ने बगल स्थित देवानन्द मिश्र के केले की फसल को भी अपने आगोश में ले लिया और केले के साठ पेड़ झुलस गया। वहीं वहां रखी पानी की सप्लाई की बीस पाइप जल गयी.

वहीं सांगीपुर के सराय सेतन में गैस सिलेण्डर से गांव के बृजेश पुत्र दयाराम के यहां आग लग गयी, आग की चपेट में आने से जितेन्द्र का एक वर्षीय पुत्र रौनक झुलस गया. वहीं इसी बीच सिलेण्डर फट जाने से छप्पर के नीचे खड़ी बाइक जल गयी तथा आग की चपेट में आने से एक भैंस भी झुलस गयी। वहीं बलीपुर बोदवा इलाके में आगजनी से चंद्रपाल व नत्थू प्रसाद की करीब साढ़े तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी.

Advertisements
Advertisement