प्रतापगढ़: नगर के सलेम भदारी वार्ड में स्थित अम्बेडकर पार्क में सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने बोधिसत्व संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की भव्य एवं विशालकाय प्रतिमा का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया. अम्बेडकर जनकल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित जयन्ती समारोह में विधायक मोना तथा राज्यसभा सासंद प्रमोद तिवारी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उनकी अविस्मरणीय सेवाओं को नमन किया.
विधायक आराधना मिश्रा मोना ने जयन्ती को यादगार बनाते हुए अम्बेडकर पार्क के सौन्दर्यीकरण के लिए विधायक निधि से दस लाख रूपये की सौगात का ऐलान किया। वहीं उन्होनंे नगर पंचायत की कार्यदायी संस्था की ओर से पार्क में एक हाईमास्ट तथा पैंतालिस लाख रूपये की कार्ययोजना की भी मंजूरी का ऐलान किया, विधायक की सौगात पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों अम्बेडकर अनुयायियों की करतल ध्वनियां गूंज उठी. कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि संविधान और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी और बाबा साहब अम्बेडकर को एक युग के भगवान का दर्जा मिलेगा। उन्होनें कहा कि बाबा साहब ने संविधान के जरिए देश में गरीब से गरीब को मताधिकार का समान अवसर प्रदान कराते हुए लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की। उन्होनें कहा कि पं. जवाहर लाल नेहरू ने प्रधानमंत्री तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल ने गृहमंत्री और बाबा साहब डॉ0 अम्बेडकर ने कानून मंत्री के रूप में संविधान को मजबूत बनाते हुए लोकतंत्र को परिपक्व बनाया। भाजपा ने जब से केंद्र में हुकूमत संभाली है वह रोज डॉ. अम्बेडकर के संविधान के मूल ढ़ांचे पर प्रहार करने से बाज नहीं आ रही है। उन्होनें कहा कि संविधान में डॉ. अम्बेडकर ने बड़े से बड़े घरानों के चुनिन्दा वोट देने के पूंजीवाद को खत्म करते हुए अवसर तथा विकास के क्षेत्र में समान भागीदारी को बुलन्द बनाया। बतौर उदाहरण उन्होनें कहा कि संविधान में मताधिकार की समानता के पहले प्रतापगढ़ में ही चार पांच लोगों को ही वोट देने का अधिकार था। उन्होनंे कहा कि संविधान लागू होने के बाद राजा महराजा हों अथवा किसी भी जाति धर्म का व्यक्ति हो सबको बराबर वोट देने का अधिकार मिला है.
उन्होनें कहा कि यह अधिकार डॉ0 अम्बेडकर के दूरदर्शी चिन्तन और कांग्रेस के संकल्प से देश की आम जनता को मिलना लोकतंत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि है। वहीं विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि अब भाजपा वन नेशन वन इलेक्शन की आड में दुनिया के कुछ तानाशाही शासकों की नकल करते हुए देश में भी वन नेशन वन पार्टी तथा वन नेशन वन लीडर के चीन की तरह खतरनाक मंसूबे को सामने ले आयी है। उन्होनें कहा कि बीजेपी धार्मिक एवं शैक्षिक तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के लिए सामाजिक एवं आर्थिक तथा राजनैतिक व धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर संविधान के मूल ढांचे तक को बदलने की फिराक में है। उन्होने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र और देश के दबे कुचलों के अधिकार और विकास को लेकर भाजपा के हर खतरनाक प्रयास का संसद से सड़क तक वैचारिक विरोध जारी रखेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संविधान में सभी को अपनी आवाज उठाने का लोकतंात्रिक हक है.
उन्होने कहा कि, कांग्रेस ने सत्ता संभालते ही गरीब दलित और गरीबी से जूझ रहे पिछड़ों को आरक्षण प्रदान किया। उन्होनें कहा कि भाजपा को आरक्षण और देश की सत्ता में महिलाओं की भागीदारी कभी भी पसन्द नहीं आयी। उन्होने कहा कि रामपुर खास में लोगों को समानता के अवसर के साथ विकास के क्षेत्र में अव्वल भागीदारी सदैव मजबूत नजीर लिए दिखेगी. अम्बेडकर सेवा समिति की ओर से संयोजक छोटे लाल सरोज, केके सरोज, महमूद आलम व सभासद जावेद खान ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना को बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा एवं संविधान के प्रतीक चिन्ह को प्रदान कर सम्मानित किया. संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल व प्रचार मंत्री दीपू पासी ने संयुक्त रूप से किया. ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज व चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी विशिष्ट अतिथि रहे. इसके पहले क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने रामपुर संग्रामगढ़ के अलीपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित संविधान बचाओ सम्मेलन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का भव्य अनावरण किया.
कार्यक्रम का संयोजन हरिश्चंद्र सरोज व प्रधान डा0 रामजीत सरोज तथा संचालन डॉ. नन्हें लाल यादव ने किया, इधर सांगीपुर के उस्मानपुर गांव में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने संविधान बचाओ सम्मेलन में भाजपा की तानाशाही को लेकर कड़े हमले बोले। यहां कार्यक्रम का संयोजन प्रधान रामसेवक व शिवकुमार साहू ने किया। सम्मेलन का संचालन पूर्व प्रमुख रामकृपाल पासी ने किया, इस मौके पर सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, भुवनेश्वर शुक्ल, गयादीन चौधरी, धर्मपाल गौतम, रामलखन जायसवाल, अमरावती, मुन्नी लाल सरोज, रोशन लाल सरोज, एमडी सरोज, साहब लाल रजक, प्रमोद सरोज, शिव कुमार सरोज, सोनू पासी, सुरेन्द्र गौतम, शिवकुमार कनौजिया, मेराज खान, अभिषेक सरोज आदि रहे.