प्रतापगढ़: लीलापुर थाना क्षेत्र में मंदिर के समीप खेत मे कब्रनुमा गडढे को लेकर मंगलवार को हडकंप का माहौल दिखा. नायब तहसीलदार तथा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में खुदवाये गये गडढे में कुछ न मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली. थाना क्षेत्र के सिंधौर ग्राम सभा के शमशेरगंज बाजार में काली माता का मंदिर है. मंगलवार की सुबह मंदिर से सटे जावेद के खेत में एक कब्रनुमा गडढा पटा देखा गया.
ग्रामीणों में आशंका हुई कि गडढे में किसी को मारकर दफनाया गया है. मंदिर के आसपास घूमने वाले एक साधू की मौत की अफवाह इलाके मे फैल गयी. इससे वहां भारी संख्या में ग्रामीण व बाजार के लोग एकत्रित हो गये. ग्रामीणों ने डायल एक सौ बारह पर सूचना दी. मौके पर दरोगा शहंशाह खान पहुंचे. दरोगा की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज पाण्डेय भी भारी फोर्स के साथ वहां पहुंच गये.
पुलिस की सूचना पर एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने नायब तहसीलदार लक्ष्मणपुर वीरेन्द्र कुमार मिश्र को मौके पर भेजा. नायब तहसीलदार की मौजूदगी में गडढे की खुदाई शुरू हुई. खुदाई की शुरूआत होते ही लोगों के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन में भी अनहोनी की आशंका को लेकर धड़कन बढ़ी दिखी. गडढे की तीन फिट की खुदाई के बाद जब उसमे कुछ भी नही निकला तब प्रशासन ने राहत की सांस ली. गडढे में अगरबत्ती, माला फूल व सेण्ट का डिब्बा देख लोगों में तंत्र मंत्र की चर्चा होने लगी. वहीं पुलिस इस प्रकार की शरारती कार्रवाई से हतप्रभ दिखी. लोगों में दबीजुबान से यह भी चर्चा रही कि किसी को खेत में रूपये गड़े होने का भ्रम कहीं से फैलाया गया.इसी भ्रम के कारण तंत्र मंत्र व टोटके से गडढे की खुदाई करायी गयी होगी. लीलापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज पाण्डेय का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.