प्रतापगढ़: बाजार तथा आसपास संचालित हो रहे होटलों के मानकों की जांच कराये जाने की मांग को लेकर वकीलों ने डीएम तथा एसपी को संबोधित ज्ञापन में कई सवाल उठाये हैं. अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में कहा है कि रेस्टोरेंट की मान्यता के आधार पर होटलो का संचालन कैसे हो रहा है. वहीं ज्ञापन में बिना आधार कार्ड व सत्यापन के संदिग्ध लोगों को निजी मुनाफा कमाने के चक्कर में होटलों द्वारा कमरों की बुकिंग के प्रबन्धों पर भी नकेल कसने की मांग उठाई है.
वकीलों ने तहसील परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ घंटो नारेबाजी भी की. वकीलों का हंगामा सुनकर एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा चेंबर से पोर्टको में आ पहुंचे. यहां संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने ज्ञापन सौपते हुए इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश न लगने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी.
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ल गुडडू, संतोष पाण्डेय, सुरेंद्र सिंह, विपिन शुक्ला, विभाकर नाथ शुक्ल, सूर्यकांत निराला, धीरेन्द्र शुक्ल, गिरीश मिश्र, रामकिंकर शुक्ल, शेष तिवारी, मनोज शुक्ला, घनश्याम संवरिया, राजेश यादव आदि अधिवक्ता रहे.