प्रतापगढ़: में भाजपा की तिरंगा रैली में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा उल्टा तिरंगा हाथ में थामे नजर आए. रैली में उनके साथ पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी थे. मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है.
प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने कहा- राजस्व मंत्री हेमंत मीणा पूरी रैली में उल्टा तिरंगा थामे रहे. सरकार में मंत्री रहते हुए राष्ट्रध्वज का अपमान करना शर्म की बात है.राजस्व मंत्री को इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए. भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ये भी पता नहीं है कि तिरंगा कैसे पकड़ा जाता है.
भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत ने कहा-रैली के दौरान झंडा उल्टा नहीं था, वह मुड़ा हुआ था. इसलिए ऐसा लग रहा है. मंत्री हेमंत मीणा और सांसद सीपी जोशी और तमाम कार्यकर्ता झंडा सीधा पकड़ कर ही चल रहे थे.
बता दें तिरंगा रैली नगर परिषद से शुरू होकर नाकोड़ा नगर पर जाकर खत्म हुई. तिरंगा रैली 3 किलोमीटर लंबी थी. भाजपा ने प्रदेशभर में 10 से 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पैदल मार्च और भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया. इसके साथ ही 13 से 15 अगस्त तक भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के प्रत्येक घर, दुकान, सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और 15 अगस्त की शाम को ध्वज को ससम्मान उतारेंगे.