प्रतापगढ़: सावन के आखिरी सोमवार पर बाबा घुइसरनाथ धाम में आस्था की चमक, महादेव का गूंजता रहा जयघोष

प्रतापगढ़: सावन के आखिरी सोमवार को बाबा घुइसरनाथ धाम में रिमझिम फुहारों के बीच आस्था की चमक दिन भर देखी गयी. प्रातःकाल मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने सर्वार्थ सिद्धि योग में देवाधिदेव महादेव का जल एवं दुग्धाभिषेक किया. वहीं बोल बम के जयघोष के साथ कांवड़ियों ने भी बाबा घुइसरनाथ में जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं ने बेल पत्रों पर ऊँ नमः शिवाय का हल्दी व चंदन से लेखन कर बाबा को समर्पित किया.

वहीं श्रद्धालुओं ने बेल पत्र, चंदन, अक्षत, धतूरा, भांग, सफेद फूल व फल एवं मिठाई भी अर्पित कर बाबा से कल्याण की कामना की. श्रद्धालु महिलाओं ने देवाधिदेव महादेव को पुष्प अर्पित किया. वहीं मां पार्वती को सोलह श्रृंगार की सामाग्री चढ़ाई. श्रद्धालुओं ने धाम में घी के दीपक व धूप जलाये. धाम में आस्था दिन भर जयघोष में गंूजती रही.

वही रूद्राभिषेक में ऊँ नमः शिवाय का मंत्र भी गूंजता दिखा. धाम में भण्डारों में भी शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. प्रातःकाल महंत मयंकभाल गिरि के संयोजन में हुई भव्य आरती में भी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए. वही चौथे सोमवार को लेकर धाम में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबन्द दिखी.

थानाध्यक्ष सांगीपुर मनीष तिवारी व उप निरीक्षक राजेश शुक्ला पुलिस व पीएसी के साथ श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की व्यवस्था में जुटे दिखे. सीओ लालगंज आशुतोष मिश्र भी फोर्स के साथ मेले की निगरानी करते दिखे. लगातार हो रही रिमझिम बारिश के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने में इस सोमवार को प्रशासन को राहत में देखा गया.

हालांकि चार पहिया वाहनों से श्रद्धालुओं का जमघट बाबा धाम में उल्लास में रहा. सई नदी में जलस्तर बढ़ने को लेकर स्नान घाट व शिव प्रतिमा घाट पर भी पुलिस की निगरानी सतर्कता में दिखी. इधर बाबा धाम में पहुंच रहे कांवड़ियों की आवभगत के लिए प्रमुख मार्गो पर पीने के पानी व भण्डारे की भी व्यवस्था सराहनीय दिखी.

Advertisements