प्रतापगढ़: आगजनी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने बरसाईं लाठियां, मिर्च पाउडर फेंका…3 पुलिसकर्मी घायल

प्रतापगढ़: जिले के अरनोद उपखण्ड के कोटडी दिवाला गांव  में दो पक्षों में झगड़े और आगजनी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. महिलाओं ने भी पुलिस पर लाठियां बरसाईं और आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया. पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की.  घटना कोटड़ी के दिवाला गांव में गुरुवार शाम 4.30 बजे हुई. घटना का वीडियो भी सामने आया है.  इसमें महिला के हाथ से लकड़ी छीन रहे पुलिसकर्मी पर एक व्यक्ति ने लाठी से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह नीचे गिर जाता है. एक अन्य पुलिसकर्मी सिर में चोट लगने के बाद इन लोगों से दूर भागता दिखाई दे रहा है.

एसपी बी आदित्य ने बताया कि कुछ दिन पहले एक युवक की मौत हुई थी. युवक के परिजनों का कहना था कि दूसरे पक्ष की वजह से उसकी मौत हुई है. आज बारहवां था, रिश्तेदार भी आए हुए थे. इन सभी ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी.

घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली. 6 पुलिसकर्मी गांव पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया. साथ ही उन पर मिर्च पाउडर भी फेंका. घायल पुलिसकर्मियों को पहले अरनोद अस्पताल ले जाया गया.  जहां से दो पुलिसकर्मी हरीश और बहादुर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

एसपी बी आदित्य ने बताया कि 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटनास्थल पर शांति है, मौके पर पुलिस तैनात है. हमलावरों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement