एमडीएमए ड्रग्स केस में प्रतापगढ़ पुलिस का शिकंजा, जावरा के 1 करोड़ की होटल सीज…तीन आरोपी फरार

प्रतापगढ़: पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एक बड़ी कार्रवाई में जावरा में एक करोड़ रुपए की होटल को सीज कर दिया है. पुलिस अधीक्षक बी.आदित्य के निर्देशन में यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ (1) के तहत की गई.

थाना अरनोद की पुलिस टीम ने 16 दिसंबर 2024 को देवल्दी गांव के पास छापेमारी की. टीम को 11.450 किलोग्राम लिक्विड एमडीएमए मिला था. इसके अलावा 14.770 किलोग्राम और 4.900 किलोग्राम के दो अलग-अलग लिक्विड केमिकल बरामद हुए थे. पुलिस ने 2.500 किलोग्राम सफेद पाउडर भी जब्त किया था.

मौके से ड्रग्स बनाने के उपकरण भी मिले थे. इनमें इलेक्ट्रॉनिक कांटा, स्टील के जरिकेन और दही बिलोने की 10 मशीनें शामिल हैं. साथ ही रबर के दस्ताने, मास्क और नाप के मग भी बरामद हुए थे. मामले में तीन आरोपी याकुब खान, जमशेद और साहिल फरार हैं. तीनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए गए हैं.

जांच में पता चला कि याकुब खान ने ड्रग्स की तस्करी से कमाए पैसों से जावरा में अपनी पत्नी बखमीना बी के नाम पर होटल खरीदी थी.
पुलिस ने 28 अगस्त 2025 को इस होटल को फ्रीज कर दिया है. इससे पहले कंपिटेंट अथॉरिटी ने याकुब को दो बार सुनवाई का मौका दिया. 20 अगस्त को फ्रीजिंग आदेश का अनुमोदन किया गया. आरोपी लंबे समय से अफीम और ब्राउन शुगर की तस्करी में भी शामिल रहा है.

Advertisements
Advertisement