प्रतापगढ़: राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के जन्मदिन को लेकर मंगलवार को नगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज के प्रांगण में सदभावना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. जन्मदिन के एक दिन पहले परम्परागत सदभावना सभा का शुभारंभ लोकसभा सांसद एवं प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं व प्रशंसको तथा विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की ओर से राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना हुई। मुख्य अतिथि सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अतिथियो के साथ विशेष रूप से बनवाए गए केक काटकर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के सेवा संकल्प की ईश्वर से मजबूती की प्रार्थना की.
वहीं सांसद उज्ज्वल रमण सिंह व अतिथियों ने परम्परागत जन्मदिन के खास आकर्षण को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के निर्देशन में रामपुरखास में पौधरोपण अभियान की भी भव्य शुरूआत की। कार्यक्रम में सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने संयोजक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा लिखी गयी पुस्तिका सुनहरा विकास प्रमोद जी का चमकता रामपुर खास का भी समारोहपूर्वक विमोचन किया। बतौर मुख्यअतिथि सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लाखों कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक प्रमोद तिवारी के संसदीय गुण प्रेरक हैं। उन्होने कहा कि देश व समाज की सेवा का प्रमोद जी ने जो संकल्प लिया है उस संकल्प को अनवरत आगे बढते रहने की ईश्वर से प्रार्थना है. उन्होने कहा कि गांधी-नेहरू परिवार के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले प्रमोद तिवारी कांग्रेस के एक ऐसे रत्न हैं जिनकी सेवाओं तथा विकास कार्य से प्रदेश ही नही पूरा देश अवगत है। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के भी पार्टी के प्रति अटूट समर्पण की सराहना करते हुए सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा कि जो सपना प्रमोद तिवारी जी ने जनसेवा को लेकर देखा है उसे वह पूरे मनोयोग से पूरा करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रमोद तिवारी संसदीय विधा की विशिष्टता रखते हैं। उन्होने कहा कि राज्यसभा में पैनल आफ वाइस चेयरमैन के रूप में प्रमोद तिवारी का पीठासीन होना राजनीति के लिए गौरवपूर्ण है.
उन्होने बताया कि प्रमोद तिवारी के सार्वजनिक जीवन का सबसे बड़ा गुण समाज के सभी वर्गो को एक साथ लेकर चलने की अदभुत क्षमता है। सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा कि विधायक व सांसद के रूप में प्रदेश भर में वह जाया करते हैं और हर जगह अब रामपुर खास का आदर्श विकास प्रदेश भर में गूंजता दिखलायी पड़ता है। प्रयागराज के कांग्रेसी नेता मुकुन्द तिवारी एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष फुजैल हाशमी तथा वरिष्ठ नेता हरिकेश त्रिपाठी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने भी कार्यकर्ताओं की ओर से सांसद प्रमोद तिवारी की राजनैतिक एवं सामाजिक उपलब्धियों का बखान किया.
आयोजन समिति द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ऋचासुकुमार की संयुक्त अगुवाई में सांसद उज्ज्वल रमण सिंह को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर सारस्वत सम्मान से नवाजा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व संयोजन कार्यक्रम के संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल व संचालन सह संयोजक विकास मिश्र ने किया. स्वागत भाषण सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू व आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 लालजी त्रिपाठी ने किया। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र, लालजी यादव व दृगपाल यादव ने सदभावना सभा में पौध वितरित किया.
सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने महाविद्यालय परिसर में प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष डॉ0 पूर्णिमा मिश्रा के संयोजन में आम, महुआ, जामुन, नीम, पाकड़ के पौधरोपित किये. लोक गायक श्रीकांत तथा प्रेमचन्द्र व प्राची शुक्ला ने विनय शुक्ला के निर्देशन में विकास गीतों से समां बांधी. लोकगायक अमर बेदर्दी के द्वारा सोहर की प्रस्तुति मनमोहक दिखी. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथ के रूप में डा. प्रशान्तदेव शुक्ल, इन्द्रानंद तिवारी मौजूद रहे. वहीं विभवभूषण शुक्ल, रामकृपाल पासी ने सदभावना सभा में विशिष्टजनों को सम्मान से नवाजा.