प्रतापगढ़: बारिश बनी आफत, जान जोखिम में डालकर उफनता नाला पार कर रहे बच्चे…खतरे में भविष्य और शिक्षा

प्रतापगढ़: जिले में बीते सात दिनों से हो रही बारिश से किसानों के साथ आमजन की चिंता को बढ़ा दिया है. बारिश के कारण कई जगहों पर खेतों में पानी भर गया है वहीं अरनोद क्षेत्र के मोवई गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को जान जोखिम में डालकर नाले के पानी से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. तो वहीं किसानों को फसल नष्ट होने का डर सता रहा है. सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. खेतों में भरे पानी की निकासी में भी परेशानी आ रही है. किसानों ने खेती में बुवाई के समय महंगा खाद और बिज डाला था.  मगर ज्यादा बारिश के चलते सब कुछ बर्बाद होने की कगार पर है.

सोयाबीन की फसल बारिश में गलकर पीली पड़ने लगी है. बारिश का प्रकोप अरनिया, असावता, बजरंगगढ़, पानमोडी, ठीकरिया, गादोला, बड़ी साखतली और मंडावरा सहित कई गांवों में देखा गया है. इन सभी गांवों में खेतों में पानी भर गया है. वहीं पीपलखूंट के जामली में नाले की पुलिया के ऊपर से बारिश का पानी बहने से कई गांव के लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है.

पुलिया बरसात के दिनों में अक्सर पानी से डूबी रहती है. ऐसे में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.  साथ ही कई गांवों का आपस में सपर्क टूट जाता है. कई बार सरपंच से लेकर उच्च अधिकारियों तक को इस समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है वहीं अरनोद क्षेत्र के मोवई गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टूडेंट्स को जान जोखिम में डालकर नाले के पानी से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है गांव के लोगो ने बताया कि गांव वालों ने इस परेशानी को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया मगर अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है.

Advertisements
Advertisement