प्रतापगढ़: 7 साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों में छापेमारी के बाद पकड़ाया 10 हजार का इनामी

प्रतापगढ़: पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी घनश्याम मीणा (48) को मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ढोडर से गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्ष 2018 से फरार चल रहा था और उस पर 10,000 का इनाम घोषित था. 9 नवंबर 2018 को अंबामाता मेले के दौरान आरोपी ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया था.  पीड़िता के परिवार ने 10 दिसंबर 2018 को थाना धमोतर में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई राज्यों में छापेमारी की. प्रतापगढ़, छोटी सादड़ी, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, गुजरात के हिम्मतनगर, अहमदाबाद व राजकोट तक खोजबीन की गई. एसपी बी आदित्य ने आरोपी पर 10,000 का इनाम घोषित किया था.

पूछताछ में आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की बात स्वीकार की है. विशेष टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, डीएसपी गजेंद्र सिंह राव और थानाधिकारी धमोतर बीसूलाल शामिल थे. एसपी बी आदित्य के निर्देशन में टीम ने गिरफ्तारी की कार्रवाई को  सफलतापूर्वक अंजाम दीया है.

Advertisements
Advertisement