प्रतापगढ़: हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत मंगलवार को कस्बे में जनप्रतिनिधियों, स्कूल के बच्चों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा रैली निकाली. रैली के जरिए लोगों में राष्ट्र प्रेम का जज्बा भरा. सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज लालगंज परिसर से निकली रैली की अगुवाई पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो0 शिवाकांत ओझा ने किया. हाथ में तिरंगा लिये सैकड़ो की संख्या में शामिल बच्चों के साथ शिक्षकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया.
भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, जय हिन्द जैसे गगनभेदी नारों से इलाका देश भक्ति से सराबोर नजर आया. पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो0 शिवाकांत ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश, प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान के जरिए आजादी के क्षणों को याद किया जा रहा है. उन्होने कहा कि तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय जागरण का प्रतीक है. तिरंगा यात्रा का संयोजन प्रधानाचार्य आचार्य उमाशंकर मिश्र ने किया.
इस मौके पर भाजपा नेता नागेश प्रताप सिंह, कुलवन्त सिंह, ओमप्रकाश पाण्डेय गुडडू, प्रधानाचार्य सुरेश सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश मिश्र, ओमप्रकाश तिवारी झुन्ना, मिथलेश जायसवाल, बृजेन्द्र पाण्डेय मंटू, आशुतोष कौशल, पूनम पटेल, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे.