प्रतापगढ़: में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना हथुनिया पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान आरोपी से 4 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की. पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई. थाना हथुनिया के कार्यवाहक थानाधिकारी घीसुलाल और उनकी टीम प्रतापगढ़-मंदसौर रोड पर तैनात थी। पुलिस चौकी हथुनिया के सामने नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध दिखा.
पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल चालक वाहन मोड़ने लगा. पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम खाजु पुत्र युसुफ अजमेरी बताया. जो गादोला, थाना रंठाजना, जिला प्रतापगढ़ का निवासी है.
तलाशी में आरोपी के पास से 4 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. पुलिस ने नशीले पदार्थ और मोटरसाइकिल जब्त कर ली. थाना हथुनिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच थानाधिकारी देवगढ़ कर रहे हैं.