प्रतापगढ़: शुक्रवार को बड़ी संख्या में प्राथमिक शिक्षक राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी से मिलने पहुंचे। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के “पेयारिंग” और मर्जर के नाम पर हो रहे स्कूल बंद करने के निर्णय पर गहरी नाराजगी जताई और ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने यह भी बताया कि हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर उनके पद समाप्त कर दिए गए हैं, जिससे वे मानसिक तनाव में हैं।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा विद्यालयों का मर्जर करना एक अविवेकपूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, तब प्रदेश सरकार बच्चों को अशिक्षा की ओर धकेल रही है। उन्होंने इस फैसले को गरीब, अनुसूचित जाति, पिछड़े व कमजोर वर्ग के बच्चों के शिक्षा के अधिकार पर कुठाराघात बताया।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रमोद तिवारी ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे और विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’ इस निर्णय पर सरकार को पुनर्विचार के लिए बाध्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार अपने फैसले से पीछे नहीं हटती, तो 2027 में सरकार बदलने पर 24 घंटे के भीतर इस निर्णय को निरस्त किया जाएगा।
उन्होंने शिक्षकों को संघर्ष में साथ देने का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्र, राजेश पांडेय (रामपुर संग्रामगढ़), धर्मेंद्र शुक्ल (सांगीपुर), विष्णु कुमार सिंह, हिमांशु ओझा, दीपक पांडेय, आशीष मिश्र, डॉ. वीरेश सिंह, संजय सिंह, आशीष त्रिपाठी, सरिता वर्मा, स्मृति मिश्रा, दीप्ति मिश्रा, अमरीश मिश्र, इंदुबाला त्रिपाठी, अर्पणा जायसवाल, श्यामजी कौशल, जमुना यादव, अर्चना यादव सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।
इसके पूर्व प्रमोद तिवारी ने मादामई गांव पहुंचकर अमृतलाल सरोज के पुत्र करन सरोज के असामयिक निधन पर परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। वहीं, पुरवारा गांव में उन्होंने दुर्घटना में मृतक रामकेश सरोज की पत्नी अनीता देवी को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये का शासकीय चेक प्रदान किया।
इसके अलावा लालगंज कैम्प कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रमोद तिवारी ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। बैठक में प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, छोटे लाल सरोज, केडी मिश्र, सुरेन्द्र सिंह ददन, प्रो. डॉ. राजकुमार पांडेय, रामू मिश्र, जितेंद्र द्विवेदी और मुरलीधर तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।