प्रतापगढ़: जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां तीन दिन से लापता युवक का खून से सना शव शुक्रवार को झाड़ियों में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, ज्ञानीपुर गांव निवासी सुरेश वर्मा का 18 वर्षीय पुत्र राज वर्मा बीते बुधवार की शाम गांव के ही युवक शिवम गिरि के साथ स्कूटी पर निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परेशान परिजनों ने जब फोन मिलाया तो राज और शिवम दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ मिले।
गुरुवार को मृतक की मां अमरावती ने सांगीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई और बेटे को गायब करने का संदेह शिवम गिरि पर जताया। देर रात शिवम से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि राज एक अज्ञात व्यक्ति की पल्सर बाइक से किठावर की ओर चला गया था। तीसरे दिन शुक्रवार की सुबह पहाड़पुर के दखिनहा का पुरवा इलाके में मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने एक मंदिर के पास झाड़ियों में एक युवक का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शव के आसपास शराब की बोतलें और खाने-पीने का सामान भी बरामद हुआ। शव की पहचान राज वर्मा के रूप में हुई, जिस पर चोटों के कई निशान थे और मिट्टी से लथपथ था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी, सीओ लालगंज आशुतोष मिश्र तथा फोरेंसिक और स्वॉट टीम मौके पर पहुंची। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक के भाई विपिन वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने शिवम गिरि, उसके मामा के लड़के अवधेश गिरि (निवासी संग्रामपुर, अमेठी) और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि घटना की गहन जांच की जा रही है और जल्द खुलासा किया जाएगा।
इस घटना को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक के लापता होने की सूचना गुरुवार को ही पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन पुलिस समय पर सक्रिय नहीं हुई, जिससे उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस इस हत्या के पीछे आशनाई समेत कई पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।