प्रतापगढ़: लालगंज कोतवाली क्षेत्र में चोरों का तांडव, चार घरों को बनाया निशाना…नकदी और जेवरात लेकर हुए फरार

प्रतापगढ़: लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक ही रात चार घरों में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया. कोतवाली की रानीगंज कैथौला चौकी के अगई के सभा का पुरवा में सोमवार की रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया. चोरों ने गांव के बृजेश पटेल, लल्लू सरोज, कंचन देवी तथा पवन कुमार पटेल के घर वारदात को अंजाम देकर नकदी व आभूषण उड़ा लिए.

बृजेश के घर आलमारी व बाक्स का ताला तोड़कर एक लाख दस हजार रूपये नकद व सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. वहीं लल्लू सरोज के घर से एक साइकिल व पांच हजार नकद व आभूषण चोरी हुआ है. गांव के स्वर्गीय सूरजदीन की पत्नी कंचन देवी के घर से दो हजार की नकदी व आभूषण तथा पवन कुमार पटेल के घर में भी जेवरात पर बदमाशों ने हाथ साफ किया है.

घटना को लेकर बृजेश पटेल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है, केस दर्ज कर घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा.

Advertisements