प्रतापगढ़: पीपलखूंट में 406 लीटर अवैध पेट्रोलियम के साथ वैन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़: पीपलखूंट थाना क्षेत्र के जेथलिया रोड पर डीएसटी की सतर्क गश्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन को पकड़ा गया, इसमें भारी मात्रा में अवैध पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ पाया गया. वाहन की जांच में सामने आया कि उसमें 406.27 लीटर अवैध पेट्रोल भरा हुआ था. इसे प्लास्टिक जरीकेनो में भरकर ले जाया जा रहा था.

पकड़ी गई वैन को मौके पर ही सीज कर लिया गया है. इस मामले में आरोपी भैरोसिंह पुत्र अर्जुन सिंह के खिलाफ थाना पीपलखूंट में मामला दर्ज किया गया. जांच में सामने आया है कि पेट्रोल 15 जरीकेनों में रखा गया था, इनमें से लगभग आधे पूरी तरह भरे हुए थे. मौके पर पहुंचे जिला रसद अधिकारी रामचन्द्र शेरावत के नेतृत्व में यह संयुक्त कार्रवाई की गई.

जिला रसद विभाग की टीम में रामेश्वर मीणा, कालूराम ताबिचार, प्रद्युम्ननाथ शामिल रहे, जबकि पुलिस विभाग की ओर से एएसआई आशीष कुमार और हेड कांस्टेबल राकेश कटारा ने कार्रवाई को अंजाम दिया. जिला रसद अधिकारी रामचंद्र शेरावत ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ शुरुआत है. जिले में अवैध पेट्रोल और डीजल के कारोबार को लेकर कई इनपुट मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने नकली पेट्रोल होने की भी आशंका जताई है, इसकी वैज्ञानिक परीक्षण और सत्यापन के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही इस बात की भी पुष्टि हो रही है कि आरोपी के पास कहीं अवैध रूप से चलाया जा रहा पेट्रोल पंप तो नहीं है. जिले में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में जब्ती की कार्रवाई जिले में पहली बार इतने बड़े स्तर पर की गई है, इससे साफ संकेत मिलते हैं कि जिला प्रशासन अब अवैध पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद-फरोख्त और परिवहन के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है.

Advertisements
Advertisement