प्रतापगढ़: घुइसरनाथ धाम में श्रद्धालुओं पर हुए लाठीचार्ज का वीडियो वायरल, CO बोले- हादसा टालने के लिए किया बल प्रयोग

उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ के बाबा घुइसरनाथ धाम में सावन के दूसरे सोमवार को एक विवादास्पद घटना सामने आई है. मंगल आरती के बाद रात करीब 3 बजे मंदिर के कपाट खुलने पर जलाभिषेक के दौरान पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं पर लाठी चार्ज किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्षेत्राधिकार आशुतोष मिश्रा ने घटना पर स्पष्टीकरण दिया है.

Advertisement

उनके अनुसार श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के कारण बैरकेडिंग टूट गई थी. सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने और संभावित हादसे को टालने के लिए बल प्रयोग करना आवश्यक हो गया था. वीडियो में पुलिस कर्मियों को लाठी चलाते देखा जा सकता है. जिससे वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. श्रद्धालुओं ने पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना की है.

उनका कहना है कि यह व्यवहार शिव भक्तों की आस्था के विरुद्ध है. सावन सोमवार के अवसर पर मंदिर में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए एकत्र हुए थे. प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए व्यवस्था की थी, लेकिन अचानक बड़ी भीड़ के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने लाठी चार्ज कर दिया. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisements