प्रतापगढ़: सांगीपुर क्षेत्र के सरूआ गांव में जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया.
गांव के राजेन्द्र पाल की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन में नारायनगंज तिराहा से बसुआपुर सम्पर्क मार्ग की सड़क जर्जर होने को लेकर नाराजगी जतायी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ग्रामीणों ने डीएम से सड़क के पुर्ननिर्माण कराये जाने की गुहार लगायी है
नाराज ग्रामीणों का कहना है कि सड़क खराब होने को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी किन्तु आश्वासन के सिवा कुछ भी हासिल नहीं हो सका.
ग्रामीणों ने कार्रवाई न होने पर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है.
इस मौके पर राजाराम वर्मा, मोहनलाल, विकास वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, रामकिशुन, प्रहलाद आदि रहे.