प्रतापगढ़: जिले के पिपलखुट उपखंड में 12 जुलाई 2025 को एक विवाहिता द्वारा जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या करने की घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है. आज पिपलखुट में सर्व समाज के सैकड़ों लोगों ने उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उसे गांव से बेदखल करने की मांग की गई. इस दौरान घाटोल विधायक नानालाल निनामा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
मृतका के पति शाहरुख द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, घटना के दिन वह अपने परिवार के साथ धरियावाद किसी कार्यक्रम में गया हुआ था, जबकि उसकी पत्नी रेहाना घर पर बच्चों के साथ अकेली थी. इसी दौरान सामने ही किराना दुकान चलाने वाला आरोपी अल्पेश उर्फ पप्पी घर में घुस आया और रेहाना के साथ जबरन दुष्कर्म किया. इस शर्मनाक घटना से आहत होकर रेहाना ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद पिपलखुट सहित आसपास के ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि आरोपी अल्पेश उर्फ पप्पी और उसका भाई मनीष पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और जैन समाज सहित कई परिवारों को बर्बाद कर चुके हैं. दोनों की छवि अपराधी प्रवृत्ति की है और उनका गांव में रहना सामाजिक शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है.
ग्रामीणों ने मांग की है कि दोनों भाइयों को तत्काल गांव से बेदखल किया जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो ग्रामवासी उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.