प्रतापगढ़: दो बाइक की हुई टक्कर में एक बाइक सवार युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान गुरूवार को मौत हो गयी, मौत की जानकारी परिजनो को मिली तो कोहराम मच गया, उदयपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर दलापटटी गांव निवासी सैतीस वर्षीय अशोक सरोज पुत्र स्व0 रामफल सरोज बुधवार की रात करीब नौ बजे बाइक से किसी काम से अठेहा बाजार जा रहा था.
अठेहा स्थित पीएचसी के पास सामने से आ रही अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जानकारी होने पर परिवार के लोग घायल को इलाज के लिए सांगीपुर ले आये, हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिवार के सदस्य घायल को इलाज के लिए अमेठी जनपद के संयुक्त जिला अस्पताल असैदापुर गौरीगंज ले गये, जहां इलाज के दौरान गुरूवार की सुबह अशोक सरोज की मौत हो गयी.
मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मचा है, मृतक मजदूरी करता था, उसके दो पुत्र कपिल व अतुल तथा एक पुत्री सोनाली है, एसओ राधेबाबू का कहना है कि, शव पीएम के लिए गया है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.