प्रतिमा चंद्राकर बनी राजनांदगांव जनपद पंचायत की अध्यक्ष

राजनंदगांव : जनपद पंचायत में आज जनपद अध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमें भाजपा समर्थित प्रतिमा चंद्राकर ने कांग्रेस समर्थित तुलसी साहू को हराते हुए राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के पद पर कब्जा जमाया,राजनांदगाव जनपद पंचायत अंतर्गत 25 जनपद सदस्य आते हैं,कांग्रेस के तुलसी साहू को हराते हुए प्रतिमा चंद्राकर ने विजय हासिल किया है.

Advertisement

राजनांदगांव जनपद पंचायत में ज्यादातर भाजपा के जनपद सदस्य जीत के आए हैं,जनपद अध्यक्ष के लिए आज चुनाव संपन्न हुआ जिसमें भाजपा समर्थित प्रतिमा चंद्राकर ने तुलसी साहू को हराया,जिसमें प्रतिमा चंद्राकर को 19 वोट मिले और कांग्रेस की तुलसी साहू को महज 6 वोट ही मिले,

जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाएं,राजनांदगाव जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद में प्रतिमा चंद्राकर ने जीत के बाद कहां की यह मेरी पार्टी की जीत है और मैं गांव में नल जल और महतारी वदन जैसे कार्यों को अच्छे से करवाऊंगी और विकास कार्य करवाऊंगी और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद जताया,कि उनकी पार्टी ने उन्हें अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया था,आज अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव हुए जिसमें भाजपा समर्थित प्रतिमा चंद्राकर ने जीत हासिल की है.

Advertisements