प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के अगले मुख्य सचिव, 31 अगस्त को अमृत लाल मीणा हो रहे रिटायर

प्रत्यय अमृत बिहार के अगले मुख्य सचिव होंगे. एक सितंबर को वह अपना कार्यभार संभालेंगे. वर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. प्रत्यय अमृत 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है. प्रत्यय अमृत सीएम नीतीश कुमार के सबसे खास माने जाते हैं

उन्होंने पथ निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और ऊर्जा विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में काम किया है. उनकी गिनती ईमानदार आईएएस अफसरों में होती है. उन्हें सीएम नीतीश के सबसे विश्वास पात्र अधिकारियों में एक माना जाता है. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में प्रत्यय अमृत के ऊपर बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी.

कौन हैं 1991 बैच के IAS प्रत्यय अमृत?

प्रत्यय अमृत बिहार कैडर के 1991 बैच के IAS अधिकारी हैं. उनका जन्म 7 जुलाई 1967 को बिहार के गोपालगंज जिले में हुआ था. प्रत्यय अमृत दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. उन्होंने दूसरी कोशिश में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की. कटिहार, छपरा सहित कई जिलों के वो डीएम रहे. 2024 में उन्हें बिहार का विकास आयुक्त नियुक्त किया गया था. 2020 में कोविड के दौरान वो स्वास्थ्य विभाग में अपर मुख्य सचिव बने. इस दौरान उन्होंने बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और विश्वसनीय अधिकारी माने जाते हैं. 2011 में उन्हें प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को होंगे रिटायर

अमृत लाल मीणा बिहार कैडर के 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं. 31 अगस्त 2024 को वह बिहार के मुख्य सचिव बने. उन्होंने ब्रजेश मेहरोत्रा का स्थान लिया था. अमृत लाल मीणा राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा ब्लॉक के डाबरा गांव के निवासी हैं. अमृत लाल मीणा ने कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियां निभाईं. मुजफ्फरपुर, सीवान, नालंदा, भोजपुर, और गया जैसे जिलों में जिलाधिकारी रहे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव रहे. बिहार में सड़क निर्माण, ग्रामीण विकास और साक्षरता जैसे क्षेत्रों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी माने

जाते थे.

 

Advertisements