नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आज नामांकन कर दिया है. पर्चा दाखिल करने से पहले प्रवेश वर्मा ने पूरे लाव-लश्कर के साथ यात्रा निकाली और समर्थकों के साथ पहुंचकर पर्चा दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने और पदयात्रा निकालने से पहले प्रवेश वर्मा ने मंदिर पहुंचकर त्रिशूल-गदा उठाया और भगवान के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से महिलाओं को जूते पहनाए और इसके बाद पदयात्रा निकालते हुए नामांकन दाखिल किया.
केजरीवाल पर साधा निशाना
इस दौरान प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल पर आज ईडी को केस चलाने को लेकर मिली अनुमति को लेकर कहा,’जो पाप किए हैं, दिल्ली वालों को लूटा है दिल्ली वालों के सपने बेचे हैं. लोगों का खून चूसकर शीश महल बना लिया. एक भी काम नहीं किया. दिल्ली को बर्बाद कर दिया. आज दिल्ली में इतना प्रदूषण है. सांस नहीं ले पाते हैं. यमुना मैया मैली हैं तो उनके पापों की सजा तो मिलेगी.’
केजरीवाल ने किया पलटवार
प्रवेश वर्मा के महिलाओं को जूते पहनाने पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा,’बीजेपी दिल्ली के लोगों को खरीदना चाहती है. दिल्ली के लोगों का अपमान कर रही है. बीजेपी को क्या लगता है कि जूते बांटने से वो दिल्ली के लोगों को खरीद लेगी?’