Vayam Bharat

Prayagraj: कोचिंग संचालक से गुंडा टैक्स वसूली में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के 4 छात्र नेता शामिल, CCTV में चेहरे कैद

प्रयागराज में कोचिंग संचालक से गुंडा टैक्स वसूली के मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच एक करोड़ की वसूली करने गए आरोपियों की पहचान सीसीटीवी के जरिए हो गई है…

Advertisement

Uttar Pradesh:प्रयागराज में कोचिंग संचालक से गुंडा टैक्स वसूली के मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच एक करोड़ की वसूली करने गए आरोपियों की पहचान सीसीटीवी के जरिए हो गई है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चार छात्र नेता समर्थकों संग गुंडा टैक्स वसूलने पहुंचे थे. इनके चेहरे सीसीटीवी में साफ-साफ नजर आ रहे हैं.

उधर, पीड़ित कोचिंग संचालक विवेक कुमार ने जॉर्ज टाउन थाने में राहुल सिंह परिहार, बादल सिंह, प्रवीन शुक्ला और सौरभ तिवारी को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अब पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है.

 

मालूम हो कि तीन दिन पहले प्रयागराज की नामी कोचिंग में घुसकर उसके संचालक विवेक कुमार से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर कोचिंग में उपद्रव किया गया और तोड़फोड़ के साथ आग लगाने की धमकी दी गई. दर्जन भर दबंगों ने कोचिंग में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया था. शहर के तमाम कोचिंग संचालक इस घटना का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया है.

गौरतलब है कि इससे पहले कोचिंग संचालक विवेक कुमार ने धमकी दिए जाने और रंगदारी मांगे जाने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा था- मेरी जान को खतरा है, कल मुझपर और मेरे संस्थान पर फिर से हमला करने की योजना बना रहे हैं, अगर मेरी जान जाने से ही इस व्यवस्था में सुधार होगा तो मुझे हंसते हुए मंजूर है.” उन्होंने यूपी सीएम और पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

 

कोचिंग के संचालक के मुताबिक, इससे पहले 4 सितंबर को भी कुछ लोग आए थे और 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. इस बात को उन्होंने उस वक्त हल्के में ले लिया और मज़ाक समझकर टाल दिया. हालांकि, इसके बाद 10 सितंबर को दो दर्जन से ज्यादा लोग एक साथ आए और गाली गलौज करते हुए कोचिंग में घुस गए जिससे वहां मौजूद छात्रा और स्टाफ घबरा गए.

 

आरोप है कि उनसे एक करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई और नहीं देने पर कोचिंग को जलाने की धमकी दी गई. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन सिपाहियों के सामने भी सब बदतमीजी कर रहे थे. पुलिस अब इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

 

Advertisements