Left Banner
Right Banner

प्रयागराज: रैगिंग के नाम पर कॉलेज में मार कुटाई, नए छात्रों पर टूट पड़े सीनियर लड़के

कॉलेजों में रैगिंग के नाम पर मार पीट शोषण की कई खबरें आती हैं जहां छात्र सीनियरिटी के नाम पर जूनियर्स का शोषण करने लगते हैं. कई मामलों में तो त्रस्त छात्र आत्महत्या तक कर लेते हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है. यहां के एक नामी कॉलेज के छात्रों के बीच रैगिंग को लेकर जमकर मारपीट हुई. ये मारपीट काफी देर तक चली जहां छात्र एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाते रहे. वहीं कॉलेज में पढ़ने वाले बीकॉम के छात्र से रैगिंग के बाद अपहरण और मारपीट करने पर 15 से अधिक छात्रों पर एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज किया गया है.

पीड़ित छात्र का आरोप है कि कॉलेज के 10 से 15 सीनियर एक ग्रुप बनाकर आए दिन जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग कर हमेशा उन्हें परेशान करते हैं. इसकी सूचना कॉलेज मैनेजमेंट को भी दी गई थी. लेकिन, उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. एफआईआर के मुताबिक, इस बात की सूचना गौरव ने अपने बड़े भाई को देकर कहा कि ये लोग कुछ गलत कर सकते हैं इसलिए वह छुट्टी के बाद कॉलेज उसे लेने आ जाए.

वहीं कॉलेज की छुट्टी के बाद जब छात्र गौरव का बड़ा भाई उसको लेने पहुंचा तो गेट पर घात लगाए लड़को ने लाठी-डंडा और हॉकी से हमला कर दिया. जान बचाकर सभी ने भागना शुरू किया तो उन लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. इस अफरातफरी के दौरान बाकी लोगों ने कॉलेज परिसर में घुसकर अपनी जान बचाई. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कॉलेज की ड्रेस पहने ये छात्र एक दूसरे के खून के प्यासे बन कर लात घूंसे,और डंडे बरसा रहे हैं मानो इन्हें किसी का डर नहीं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement