Left Banner
Right Banner

प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, सेक्टर 8 में दमकल की टीमें पहुंचीं…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में एक बार फिर आग लगी है. इस बार आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में लगी है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं. अधिकारियों के मुताबिक आग काफी बड़ी थी, हालांकि अब इसे काबू कर लिया गया है. महाकुंभ मेले में दो दिन पहले भी आग लगी थी. उस समय महाकुंभ सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडाल इस आग की वजह से जलकर खाक हो गए थे. उस घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई गई थी.

ताजी घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू कर लिया. बताया जा रहा है कि यह आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए तंबुओं में लगी थी. यह आग काफी बड़ी थी और तेजी से फैल भी रही थी. हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग की घेराबंदी कर उसे काबू कर लिया. पुलिस के मुताबिक इस घटना में किसी तरह की जन हानि या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है. फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

नुकसान बढ़ने की संभावना

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक कवि मानस मंडल के तीन टेंट आग की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा उपभोक्ता संरक्षण समिति के भी तीन टेंट जलकर राख हो गए. इस घटना के दौरान इन तंबुओं में कोई आदमी तो नहीं था, लेकिन वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू कर लिया.

पहले भी लग चुकी है आग

महाकुंभ में आग की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी मेला क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर कई बार आग लग चुकी है. पहली आग की घटना महाकुंभ शुरू होने के 7वें दिन ही सामने आई थी. वह घटना सेक्टर 19 में हुई. उसमें कई टेंट जल गए और सिलेंडर भी खूब फटे थे. उसके बाद 9 फरवरी को सेक्टर 9 के में रह रहे कल्पवासियों के टेंट में सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगी थी. फिर 13 फरवरी को अलग अलग स्थानों पर दो जगह आग लगी.

Advertisements
Advertisement