प्रयागराज में महाकुंभ मेले के सेक्टर 5 में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. आग ने और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे उनमें रखे गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगे और देखते ही देखते 20 से 25 टेंट जल कर राख हो गए.
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां लगी हुई थीं. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा दी थी. आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है. ये पूरा इलाका महाकुंभ मेला क्षेत्र में आता है.
आग पर इसलिए भी विकराल रूप ले लिया क्योंकि टेंट में रखे सिलेंडर में एक-एक कर ब्लास्ट होने लगे थे. सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी. आग की घटना के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति बन गई है. लोग आग वाले इलाके से सुरक्षित जगह जा रहे हैं.
आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं
आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. सेक्टर 5 में लगी आग धीरे-धीरे बढ़कर सेक्टर 19 और 20 में भी पहुंच गई. तेज हवा होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिला प्रशासन ने टीवी9 से बातचीत में बताया है कि आग पर काबू पा लिया गया है. प्रशासन ने अपील की है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. हालांकि, प्रशासन ने यह नहीं बताया कि आखिर आग कैसे लगी और इतनी विकराल रूप कैसे ले ली.
श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए बनाए गए हैं टेंट
मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए टेंट की व्यवस्था भी की गई है. इसके लिए श्रद्धालुओं को भुगतान करना पड़ता है. आग की शुरुआत टेंट से ही हुई. टेंट में रहने-खाने की पूरी व्यवस्था मिलती है. ऐसे में माना जा रहा है कि टेंट में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद यह आग लगी. टेंट एक लाइन से लगाए गए हैं और सभी आपस में सटे हुए हैं. ऐसी स्थिति में आग देखते ही देखते कई टेंटों को अपनी चपेट में ले ली है.
आग पर सपा बोली- सब भगवान भरोसे ही है
आग की घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा कि मेला क्षेत्र प्रबंधन का जो ढिंढोरा सीएम योगी पीट रहे थे और सबको आमंत्रित कर रहे थे क्या ये वही व्यवस्था है जो आज दिखाई दी है? सच्चाई यह है कि सीएम योगी ने सिर्फ ढिंढोरा पीटा है और सिर्फ भ्रष्टाचार किया है ,बाकी सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ राम भगवान भरोसे ही है.