चंदौली : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रशासनिक अधिकारियों को उम्मीद थी कि माघ पूर्णिमा के बाद भीड़ में कुछ कमी आएगी, लेकिन शनिवार से ही पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. लोग बड़ी संख्या में ट्रेनों से प्रयागराज पहुंचने को आतुर हैं.
दिल्ली में हुई दुर्घटना के मद्देनजर रेलवे और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. समाचार लिखे जाने तक कई नियमित और विशेष ट्रेनों से महाकुंभ स्नानार्थियों को रवाना किया जा चुका है, लेकिन भीड़ का दबाव लगातार बना हुआ है। रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक है कि आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के अन्य अधिकारियों को भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
महाकुंभ प्रशासन ने प्रयागराज में भीड़ के अत्यधिक दबाव के कारण विशेष ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोकने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं को डीडीयू स्टेशन पर ही रोककर नियंत्रित किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए रेलवे प्रशासन ने कई अधिकारी तैनात किए हैं.
डीडीयू जंक्शन पर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश गुप्ता और वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी. राज ने स्वयं मोर्चा संभाल रखा है. वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन और एसीएम लगातार प्लेटफॉर्म पर चक्रमण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दे रहे हैं.
स्टेशन निदेशक कक्ष में स्थापित कंट्रोल रूम से यात्रियों की भीड़ पर चौबीस घंटे नजर रखी जा रही है। मंडल स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगातार सुनिश्चित की गई है. सुरक्षा, स्वास्थ्य, और स्वच्छता विभाग की टीमें मिलकर व्यवस्थाएं संभाल रही हैं.श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डीडीयू स्टेशन के मुख्य द्वार पर यात्री सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। यहां आरपीएफ और वाणिज्य विभाग के कर्मचारी श्रद्धालुओं को सही जानकारी प्रदान कर रहे हैं। यात्रियों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे धैर्य बनाए रखें और अफवाहों से बचें.
महाकुंभ की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और रेलवे सुरक्षा बल के वरीय अधिकारी लगातार स्टेशन पर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.स्पेशल ट्रेनों को तभी रवाना किया जा रहा है, जब प्रयागराज से अनुमति मिलती है. रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच स्वच्छता बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन ने कहा कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए रेलवे हर संभव प्रयास कर रहा है. प्रयागराज से हरी झंडी मिलते ही विशेष ट्रेनों को सुगमता से रवाना किया जा रहा है. यह व्यवस्था प्रशासन और रेलवे के समन्वय का परिणाम है, जो आस्था के इस महासमागम को सुचारू रूप से संचालित करने में जुटे हुए हैं.