Vayam Bharat

Prayagraj MahaKumbh: संगम में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 10 करोड़ के पार, आज दोपहर तक 30 लाख लोगों ने किया स्नान 

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. यूपी सरकार ने गुरुवार को बताया कि महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 10 करोड़ के पार हो गई है. ये आंकड़ा आज दोपहर 12 बजे तक का है. महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ था और अभी 26 फरवरी तक चलेगा.

Advertisement

आधिकारिक बयान के मुताबिक, तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, प्रतिदिन लाखों लोग स्नान करने और आध्यात्मिक पुण्य प्राप्त करने के लिए आ रहे हैं. स्नान पर्वों के दौरान यह संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है. गुरुवार दोपहर 12 बजे 10 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया, जो चल रहे महाकुंभ में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

बयान में यह भी बताया गया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले ही अनुमान लगाया था कि इस साल महाकुंभ में 45 करोड़ से अधिक लोग आएंगे. प्रयागराज आए श्रद्धालुओं में उत्साह और उमंग का माहौल है. देश-दुनिया से लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

सरकार के बयान में कहा गया है, “गुरुवार को ही दोपहर 12 बजे तक 30 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया, जिसमें 10 लाख कल्पवासी और अन्य श्रद्धालु शामिल हैं.” बयान में आगे कहा गया कि 23 जनवरी तक संगम में स्नान करने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. सबसे अधिक तीर्थयात्रियों (करीब 3.5 करोड़) ने मकर संक्रांति पर्व के दौरान स्नान किया था, जबकि पौष पूर्णिमा पर्व में 1.7 करोड़ से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था.

जहां लाखों श्रद्धालु आध्यात्मिक डुबकी लगाने के लिए संगम में उमड़ रहे हैं, वहीं प्रयागराज शहर में जनजीवन सामान्य रूप से जारी है. शहर में दैनिक जीवन पर कोई खास दबाव नहीं पड़ा है. जिला प्रशासन ने केवल प्रमुख स्नान पर्वों पर प्रतिबंध लगाए हैं, जबकि स्कूल, कार्यालय और व्यवसाय सामान्य रूप से चलते रहेंगे.

Advertisements