प्रयागराज कुंभ में भीड़ इतनी ज्यादा है कि बच्चों के खोने का खतरा हमेशा बना रहता है. लेकिन भोपाल से आए एक परिवार ने इस परेशानी का अनोखा हल निकाला. परिवार ने कुंभ में आने से पहले ही अपने छोटे बच्चों की हथेलियों पर मेहंदी से माता-पिता का नाम और मोबाइल नंबर लिख दिया, ताकि अगर वो खो जाएं तो आसानी से उनके परिवार से संपर्क किया जा सके.
माघी पूर्णिमा स्नान के लिए भोपाल से आए इस परिवार में कुल 11 लोग थे, जिनमें 3 से 5 साल के 4 छोटे बच्चे भी शामिल थे. मेले में बच्चों के खोने की घटनाएं आम हैं, इसलिए इस परिवार ने पहले ही तैयारी कर ली थी.
महाकुंभ में माता-पिता को बच्चों के खोने का डर
बच्चों की हथेली पर मेहंदी से नाम और नंबर लिखने की यह तरकीब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई. माता-पिता का मानना था कि अगर बच्चा भीड़ में बिछड़ भी जाता है तो कोई भी व्यक्ति उनके हाथ पर लिखे नंबर पर फोन कर परिवार से संपर्क कर सकता है.
कुंभ मेला क्षेत्र में जब अन्य श्रद्धालुओं ने इस तरकीब के बारे में सुना तो कई लोग इसे अपनाने पर विचार करने लगे. भीड़-भाड़ वाले आयोजनों में बच्चों की सुरक्षा के लिए यह आसान और कारगर तरीका माना जा रहा है.
मेहंदी से बच्चों के हाथों में लिखे फोना नंबर
कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आते हैं, लेकिन बच्चों के खोने की घटनाएं माता-पिता के लिए सबसे बड़ी चिंता होती हैं. ऐसे में भोपाल के इस परिवार की सूझबूझ कई लोगों के लिए एक प्रेरणा बन रही है.