छत्तीसगढ़ में प्री मानसून की एंट्री हो चुकी है। 22 मई को प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बारिश हुई। बीजापुर में सबसे ज्यादा 50 मिमी पानी बरसा है। छत्तीसगढ़ के नॉर्थ पार्ट के जिलों में आज भी बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट है।
अन्य जिलों में तेज बारिश होने और अंधड़ चलने का यलो अलर्ट है। प्रदेश में 25 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के चलते औसतन तापमान 4 से 5 डिग्री तक गिरा है। वहीं बुधवार की बात की जाए तो सबसे ज्यादा तापमान 41.4°C रायपुर का रहा।
छत्तीसगढ़ में दो सिनौप्टिक सिस्टम के कारण बदल रहा मौसम
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक द्रोणिका मध्यप्रदेश और झारखंड से होते हुए जा रही है। जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ के उत्तर के हिस्सों में दिखेगा।
वहीं बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण दक्षिण के हिस्सों में तेज बारिश की संभावना बन रही है। मध्य छत्तीसगढ़ में एक–दो स्थानों हल्की मेघ गर्जना हो सकती है।
अब जानिए किस जिले में कितनी बारिश होगी
मौसम विभाग के मुताबिक आज 20 जिलों के कुछ स्थानों पर, 6 जिलों के अनेक स्थानों पर और 7 जिलों के अधिकांश जगहों पर बारिश हो सकती है।
इन 20 जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, मोहला–मानुपर, राजनांदगांव, खैरागढ़, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, शक्ति, रायगढ़, सारंगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर–चांपा, बिलासपुर, बलौदा–बाजार।
इन 6 जिलों के अनेक स्थानों पर बारिश की आशंका गौरेला, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर।
इन 7 जिलों के अधिकांश जगहों पर बारिश के चांस कांकेर, दंतेवाड़ा, कोन्डागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर।
गरज-चमक, बिजली और ओला गिरने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
गड़गड़ाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाए या सुरक्षित पक्के आश्रय में रहें ।
अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं है तो तुरंत उखडू बैठ जाएं।
पेड़ों के नीचे न ठहरें।
बिजली लाइन से दूर रहें।
इलेक्ट्रानिक उपकरणों का उपयोग न करें।