देशभर में प्री-मॉनसून, दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक होगी झमाझम बारिश… पहाड़ी राज्यों में अलर्ट

देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. देश में प्री-मॉनसून साफ दिख रहा है. देश के मैदानी इलाकों में आंधी और बरसात लगातार जारी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं देश के पहाड़ी राज्यों में बरसात और बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग रोजाना देश भर में मौसम का पूर्वानुमान जारी करता है. आइए जानते हैं कि आज देश भर में मौसम कैसा रहने वाला है.

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में आज भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग की ओर से हल्की बरसात और धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में अधिकतम 36- 38 और न्यूनतम तापमान 25- 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रह सकता है.

उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. राज्य की राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर, गोरखपुर में बादल रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. येलो अलर्ट है.

बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश

बिहार में तेज हवाओं (50-60 किमी/घंटा) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिजली चमक सकती है. कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री और न्यूनतम 23-25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग ने बिहार के लिए यलो अर्लट जारी किया है. वहीं झारखंड में हल्की बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं. अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री और न्यूनतम 24-26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कैसा मौसम

मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं ((40-60 किमी/घंटा) के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू देखने को मिलेगी. वहीं छत्तीसगढ़ में भी तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. राजस्थान में मौसम का मिजाज मिला-जुला देखने को मिल सकता है. पूर्वी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में लू की स्थिति कमजोर होगी.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी और तूफानी हवाएं चल सकती हैं. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.

 

Advertisements