IMF, वर्ल्ड बैंक और मूडीज की भविष्यवाणियां… PAK-तुर्किए मिलकर भी नहीं कर पाएंगे भारत से मुकाबला

माई डियर ब्रदर शहबाज, कुछ भी हो हम पाकिस्तान का साथ देंगे… भारत के साथ तनाव के बीच तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने पाकिस्तान के लिए यह पोस्ट किया है. भारत और पाकिस्तान की लड़ाई में तुर्किए की संलिप्तता किसी से नहीं छिपी है. तुर्किए ने ही सबसे पहले पाकिस्तान को ड्रोन पहुंचाए थे, जिनका भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया गया, लेकिन सब फेल हो गए.

Advertisement

पाकिस्तान को अगर भ्रम है कि तुर्किए के साथ वह भारत से मुकाबला कर सकेगा तो ये उसकी बहुत बड़ी भूल है क्योंकि भारत आज के समय में इतनी बड़ी सुपरपावर बन चुका है, जिसके सामने तुर्किए कहीं नहीं टिकता.

कंगाल पाकिस्तान की औकात आई सामने

पाकिस्तान की कंगाली के बारे में सब पहले से जानते ही थे और अब एक बार फिर उसकी औकात पूरी दुनिया के सामने आ गई कि किस तरह तनाव के बीच वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से लोन के लिए भीख मांग रहा था. अब बात करें उसके जिगरी दोस्त तुर्किए की इकोनॉमी की तो भारत के सामने उसकी भी कोई हैसियत नहीं है. दोनों मिल जाएं तो भी भारत की इकोनॉमी उनसे दोगुने से भी ज्यादा बैठती है.

मूडीज, आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक जैसे तमाम इंटरनेशनल फोरम ने भारत की ग्रोथ को लेकर हमेशा सकारात्मक भविष्यवाणियां की हैं, जबकि पाकिस्तान पर चिंता जताई है. ये फोरम बता चुके हैं कि सिर्फ दो साल में ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. वर्तमान समय में भारत पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है और इसी साल वह जापान को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर आ जाएगी, जबकि 2027 में जर्मनी भी पीछे रह जाएगा.

तुर्किए और पाकिस्तान की भारत के सामने क्या है हैसियत?

आईएमएफ के अनुसार भारत का ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) 4.19 ट्रिलियन डॉलर है, जो इसी साल 4.27 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा. अब तुर्किए की बात करें तो वह टॉप 15 इकोनॉमी में भी शामिल नहीं है और पाकिस्तान तो टॉप 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में कहीं नजर नहीं आता है.

दोनों मिलकर भी नहीं कर पाएंगे भारत का मुकाबला

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार तुर्किए 1.32 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ 17वें नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 373.08 बिलियन डॉलर के साथ 24वें नंबर पर है. अगर दोनों की जीडीपी जोड़ दें तो भी सिर्फ 1.7 ट्रिलियन डॉलर ही बैठती है, इस हिसाब से भारत की ताकत उनसे डबल से भी ज्यादा है.

तुर्किए का भी असली चेहरा आया सामने

भारत ने तुर्किए के ब्रॉडकास्टर टीआरटी को देश में बंद कर दिया है. यह भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रोपेगेंडा फैला रहा था. भारत में पहले से ही पाकिस्तान की मदद को लेकर तुर्किए का बायकॉट करने का अभियान जोरों पर है. भारत ने तुर्किए की हमेशा मदद की है, लेकिन उसने अब जो हरकतें की हैं, उससे भारत की आवाम में तुर्किए को लेकर बहुत नाराजगी है.

पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खत्म करने की खुली धमकी दी तो पाक पीएम शहबाज शरीफ तुर्किए के पास अपना रोना लेकर पहुंच गए. हालांकि, भारत की सैन्य ताकत के सामने न तो पाकिस्तान तुर्किए के हथियार टिक पाए और उसके जिगरी दोस्त चीन का माल भी खराब निकला.

Advertisements