UP Police Constable PET: फिजिकल टेस्ट के लिए मेडिकल रिपोर्ट लेकर पहुंचीं प्रेग्नेंट कैंडिडेट्स, की ये अपील

UP Police constable Recruitment Physical test: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 27 फरवरी तक जारी रहेंगे. ये टेस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों में आयोजित हो रहे जिसमें रोजाना करीब 10 हजार अभ्यर्थी दौड़ रहे हैं. इस बीच पुलिस भर्ती बोर्ड से कई महिला उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट की तारीख बढ़ाने की मांग कर रही हैं. महिलाओं ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि वो गर्भवती होने के कारण फिलहाल फिजिकल टेस्ट नहीं दे सकतीं.

Advertisement

कई महिला उम्मीदवारों ने अफसरों से दौड़ के लिए समय आगे की तारीखें मांगी हैं. उन्होंने अपनी मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि वे अभी दौड़ में शामिल नहीं हो सकतीं. स‍िर्फ अलीगढ़ पीएसी सेंटर से 12 गर्भवती महिला उम्मीदवारों ने आगे की तारीख देने की मांग की है. वहीं, अफसरों ने पुलिस भर्ती बोर्ड तक महिला उम्मीदवारों की इस समस्या को पहुंचा दिया है.

गौरतलब है कि यूपी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को इस दौड़ के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.5 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ना होता है. यह दौड़ उनकी शारीरिक क्षमता का परीक्षण करती है.

रनिंग पूरी होने के बाद पुलिस भर्ती बोर्ड अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी करेगा. चयनित उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए सूचित किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों के पैर में एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी चिप लगाई जाएगी. इस चिप के माध्यम से अभ्यर्थियों की डिटेल और दौड़ के समय की सही जानकारी मिलेगी. यह दौड़ परीक्षा 27 फरवरी तक जारी रहेगी, जिसके बाद अंतिम चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 60,244 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा. सफल उम्मीदवारों की नौ महीने तक एक साथ ट्रेनिंग होगी. डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में इसकी जानकारी दी. उन्होंने निर्देश दिए कि महिला रिक्रूट्रों की सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाए. साथ ही साइबर क्राइम से निपटने और सबूत जुटाने के नए तरीके इन उम्मीदवीरों को ट्रेनिंग में बताए जाएं.

Advertisements