गर्भवती पत्नी की कर दी हत्या…फिर शव को टुकड़ों में काटा, हैदराबाद में पति बना हैवान

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मेडचल जिले के मेडिपल्ली थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी. महिला गर्भवती थी. गर्भवती महिला की हत्या के बाद पति ने उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. फिर शव के कुछ टुकड़े छुपा दिए और कुछ नदी में बहा दिए. मृतक महिला की पहचान स्वाति उर्फ ​​ज्योति (22) के रूप में की गई है.

मृतक महिला के आरोपी पति का नाम महेंद्र रेड्डी है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. स्वाति उर्फ ​​ज्योति का विवाह महेंद्र रेड्डी से हुआ था. ज्योति को घर से भागकर महेंद्र ने उससे शादी कर ली थी. दोनों मेडिपल्ली के बोडुप्पल स्थित एक किराए के मकान में रहते थे. यह जोड़ा एक महीने पहले बोडुप्पल आया था. मृतका विकाराबाद जिले के मूल निवासी थी. महेंद्र भी विकाराबाद जिले के मूल निवासी है.

घरेलू विवाद के चलते की हत्या

महेंद्र रेड्डी कैब चलाता था. घरेलू विवाद के चलते उसने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या की. पड़ोसियों ने घर से कुछ आवाजें सुनीं और कुछ मिनट बाद अंदर गए तो देखा कि स्वाति का शव टुकड़ों में कटा हुआ और एक बैग में रखा हुआ था. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और महेंद्र को हिरासत में ले लिया.

मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल

संदेह है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े किए. फिर शव को एक बैग में रखा और उसे ठिकाने लगाने के लिए मौके की तलाश में था. फिलहाल मृतका के देवर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. इस घटना के बाद मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement