Left Banner
Right Banner

SDM की गाड़ी से टक्कर, गर्भवती महिला की मौत:पति और दो बच्चे घायल, रक्षाबंधन के दिन हुआ हादसा,ग्रामीणों ने ढूंढकर गाड़ी पुलिस को सौंपी

बिलासपुर में SDM की सरकारी गाड़ी से हुए सड़क हादसे में 5 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। हादसे में महिला का पति और दो बच्चे भी घायल हो गए। यह घटना रक्षाबंधन के दिन हुई थी, लेकिन हादसे के बाद वाहन समेत ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। सोमवार को ग्रामीणों ने वाहन को खोज कर पुलिस को सौंप दिया है।

यह घटना कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार, भरनी के देवरी गांव निवासी सुमित सूर्यवंशी अपनी पत्नी हेमलता और 7 साल की बेटी मिंटी और 10 साल के बेटे रिशु के साथ रक्षाबंधन त्योहार मनाने अपने ससुराल सेमरताल जा रहा था।

रक्षाबंधन मनाने जा रहा था परिवार, तभी हुआ हादसा

तभी पीछे से तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 5 माह की गर्भवती हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति सुमित और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए।

ग्रामीणों ने ढूंढकर गाड़ी पुलिस को सौंपी

हादसे के बाद वाहन समेत ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि यह वाहन पेंड्रा SDM ऋचा चंद्राकर का सरकारी वाहन है। घटना के बाद ग्रामीणों ने खुद वाहन को तलाश किया और पुलिस को सौंप दिया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेटे रिशु का इलाज सिम्स में जारी है, जबकि बेटी को छुट्टी मिल गई है। परिवार और गांव के लोग दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

Advertisements
Advertisement