धौलपुर में निजी अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत

 

धौलपुर: शहर के कोतवाली थाने के अंतर्गत देर रात हुई घटना में प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय पर चल रहे निजी अस्पताल प्रसूताओं के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं. एक माह में दूसरी प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है. देर रात हुई इस घटना में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर ऑपरेशन के दौरान गलत नस काटने का आरोप लगाया है.

मृतक प्रसूता सपना (23) हरि सिंह का पूरा थाना नादनपुर की निवासी थी. उसके पति बचन सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए बाड़ी अस्पताल गया था. वहां से उसकी पत्नी को रेफर कर दिया गया.इस दौरान एक एम्बुलेंस ड्राइवर ने परिजनों को गुमराह करते हुए रात के समय प्रसूता को शहर के मेट्रो निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों से 25 हजार रुपए मांगे. परिजनों ने 18 हजार रुपए जमा करा दिए.

परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने प्रसूता की गलत नस काट दी. इससे प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टर राजेंद्र गोयल ने प्रसूता को इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद डॉक्टर ने मामले की रिपोर्ट न करने के लिए उन्हें 2 लाख रुपए देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने रुपए लेने से इनकार कर दिया.परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने कोतवाली थाने में अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisements