श्योपुर: जिले की कराहल तहसील के कराहल थाना क्षेत्र में गर्भवती विवाहिता ने संधिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.ससुरालीजनों ने हड़बड़ी में महिला को फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया. मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी ने फांसी नहीं लगाई है बल्कि उसकी मारपीट कर उसे फांसी के फंदे से लटकाया है। मामला कराहल कस्बे का है
दरअसल सोमवार की देर शाम कराहल निवासी महिला आरती कुशवाह की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई.बताया गया है कि जब यह घटना हुई तब घर पर कोई भी सदस्य नहीं था,मृतिका का पति और उसके परिजन खेत पर काम कर रहे थे.शाम को जब घर लौटे तो यह घटना देख पैरों तले जमीन खिसक गई.
और उन्होंने मृतिका का शव फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया.सूचना मिलने के बाद कराहल थाना पुलिस और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए.पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और शव को कब्जे में ले लिया.सूचना पर मृतिका के परिजन भी पहुंच गए.मंगलवार को मृतिका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतिका के पिता का आरोप मारपीट कर फांसी के फंदे से लटकाया
मृतिका आरती कुशवाह के पिता गजन लाल कुशवाह निवासी बैराड़ ने बताया कि उसके दामाद छोटू कुशवाह का फोन आया कि आप गाड़ी लेकर कराहल आ जाओ हम कराहल पहुंचे तो हमने देखा कि हमारी बेटी की मौत हो चुकी है. हमारी बेटी की मारपीट की गई है उसके कानों से खून निकल रहा है. शरीर पर मारपीट के निशान है.मेरी बेटी की मारपीट उसके पति और उसके परिजनों ने की और उसे फांसी के फंदे से लटका दिया.मृतिका के पिता का कहना है कि मेरे दामाद छोटू कुशवाह और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई चाहते है.उसने हमारी बेटी की हत्या की है.
मृतिका के भाई का आरोप पति सहित उसके परिजनों ने हत्या की है
मृतिका आरती कुशवाह के भुआ के लड़के हेमंत कुशवाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहन 8 माह के प्रेग्नेंट थी.उसके ससुराल वालों ने उसके साथ झगड़ा किया और उसके साथ मारपीट की.जब बह जान से मर गई तो उसे फांसी के फंदे से लटका दिया.सास,ससुर, ज्येठ, जिठानी, और उसके पति पर भी शक है.हम चाहते हैं कि हमारी बहन के साथ ये घटना हुई है उन सभी के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं.
कराहल थाने के एएसआई बोले पोस्टमार्टम करवाकर आगे की जांच शुरू कर दी
कराहल थाने में पदस्थ एएसआई बृजेश राजौरिया ने बताया कि हमे सूचना मिली कि कराहल कस्बे की कुशवाह मोहल्ला में आरती पत्नी गोपाल कुशवाह उम्र 20 साल बैराड़ जिला शिवपुरी की रहने वाली थी.उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.मृतिका के परिजन सोमवार को देर रात कराहल पहुंचे.महिला ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई है.यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा. परिजनों ने बताया कि मृतिका 8 माह की गर्भवती भी थी.मृतिका परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाए हैं उसकी भी जांच कर आगे की नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.