Left Banner
Right Banner

धर्मशाला में फंसी थीं प्रीति जिंटा, सुरक्षित पहुंचीं घर, फैंस को दिया अपडेट

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, पाकिस्तान ने देश पर कई सारी मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. 8 मई को इन हमलों के कारण धर्मशाला में हो रहे आईपीएल मैच पर भी असर पड़ा था. पंजाब और दिल्ली का मैच बीच में ही रोकना पड़ा और बाद में कैंसिल किया गया. इस मैच के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में शामिल थीं.

धर्मशाला में कैंसिल हुआ था आईपीएल मैच

मैच कैंसिल होने के बाद स्टेडियम से सभी दर्शकों को तुरंत बाहर जाने के लिए कहा गया था. इस बीच खुद प्रीति भी फैंस से स्टेडियम छोड़ने की अपील करती नजर आई थीं. ड्रोन और मिसाइल हमलों के बीच सभी के मन में प्लेयर्स और स्टेडियम में शामिल मैच ऑफिशियल्स के लिए चिंता थी. हालांकि इंडियन क्रिकेट बोर्ड ‘BCCI’ ने एक्ट्रेस, उनकी टीम और बाकी सभी लोगों को शहर से सुरक्षित निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया.

BCCI ने इंडियन रेलवे की मदद से एक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन धर्मशाला से दिल्ली के लिए अरेंज कराई, जिसमें सभी को सुरक्षित वापस लाया गया. अब प्रीति ने भी BCCI और सभी आईपीएल ऑफिशियल्स को धन्यवाद कहा है. उन्होंने फैंस को अपडेट दिया है कि वो अब सही सलामत हैं और अपने घर पहुंच गई हैं.

प्रीति ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘पिछले कुछ क्रेजी दिनों के बाद, आखिरकार मैं घर पहुंच गई हूं. मैं तहे दिल से इंडियन रेलवे और हमारे रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने दोनों आईपीएल टीम और सभी मैच ऑफिशियल्स और उनके परिवार को धर्मशाला से सुरक्षित, आसान और सुगम तरीके से निकलने में मदद की.’

प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट, दी फैंस को अपडेट

प्रीति ने आगे ICC अध्यक्ष जय शाह और BCCI को धन्यवाद करते हुए लिखा, ‘जय शाह, अरुण धुमल, BCCI और हमारे सीईओ सतीश मेनन और पंजाब किंग्स की ऑपरेशन टीम को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगी. आपके सपोर्ट से हम धर्मशाला स्टेडियम से पूरी सावधानी और सही तरीके से निकलने में कामयाब हुए. सबकुछ काफी अच्छे से संभाला गया. अंत में धर्मशाला स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को बहुत बड़ा थैंक्यू. थैक्यू आप लोगों ने तनाव और भगदड़ की स्थिति पैदा नहीं होने दी.’

प्रीति ने अंत में अपने फैंस से माफी मांगी क्योंकि उन्होंने परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए, फैंस के साथ फोटो क्लिक नहीं कराई. ये उनकी जिम्मेदारी थी कि फैंस अपने घरों की तरफ सुरक्षित निकल सकें. बता दें, प्रीति जिंटा आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की मालकिन हैं. वो अपनी टीम को हर मैच में सपोर्ट करने पहुंचती हैं.

वहीं बात करें उनके फिल्मी प्रोजेक्ट्स की, तो प्रीति बहुत जल्द सनी देओल के साथ फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी. उनकी फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है. वहीं, आमिर खान उनकी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

Advertisements
Advertisement