बारिश में प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को दिए दर्शन, एक दिन पहले की थी ये खास अपील

प्रेमानंद महाराज ने अपनी रात्रि की पदयात्रा बंद कर दी है. इसकी आधिकारिक पुष्टि भी प्रेमानंद महाराज ने अपने आधिकारिक प्लेटफार्म सोशल मीडिया पर दे दी है. जिस पर उन्होंने लिखा है कि महाराज जी का स्वास्थ्य अनुकूल न होने के चलते पदयात्रा पिछले दिनों से बंद है सभी भक्तों से अपील है कि वह रास्ते में खड़े होकर पदयात्रा का इंतजार न करें. इसके बावजूद शुक्रवार की तड़के तेज बारिश के बाद महाराज जी ने अपने भक्तों को दर्शन दिए.

Advertisement

प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा वृंदावन में श्री कृष्ण शरणम सोसाइटी से शुरू होकर हित राधा केली कुंज तक जाती है. इस दौरान महाराज जी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. हालांकि, कई दिनों से प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा नहीं निकल रही थी. इस संबंध में उनके आधिकारिक प्लेटफार्म सोशल मीडिया पर 1 मई यानी गुरुवार को जानकारी दी गई थी कि महाराज जी का स्वास्थ्य अनुकूल न होने के चलते पदयात्रा पिछले दिनों से बंद है.

तेज बारिश के बाद भी भक्तों ने किया इंतजार

भक्तों से अपील है कि वह रास्ते में खड़े होकर पदयात्रा का इंतजार न करें. इसके बावजूद बड़ी संख्या में भक्त शुक्रवार सुबह पदयात्रा का इंतजार कर रहे थे कि महाराज जरूर आएंगे और वह हमें दर्शन देंगे. हालांकि, इसी बीच मौसम के करवट लेते ही भक्त यहां-वहां भागकर बारिश से बचने लगे. इसके बाद भी भक्त अपने घरों या फिर होटलों की तरफ नहीं लौटे. वह पूरी रात बारिश में वहीं रुक कर महाराज जी का इंतजार करते रहे.

बारिश के बाद प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा हुई शुरू

इसी बीच प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए तेज बारिश रुकने के बाद अपने निवास स्थान से बाहर आए और उन्होंने भक्तों को अपने दर्शन दिए. इस दौरान कोई भक्त छतरी लेकर खड़ा था तो कोई पॉलिथीन ओढ़कर महाराज जी की एक झलक देखने की राह तक रहा था. भक्तों ने जैसे ही प्रेमानंद महाराज को देखा तो वह आनंदित होकर राधा नाम के जयकारे लगाने लगे थे.

Advertisements