होली कितनी ज्यादा अद्भुत होती है और कितनी प्यारी होती है यह तो सबको पता है,लेकिन जब होली का रंग चढ़ता है तो व्यक्ति अपने आप को नहीं रोक पाता है. ऐसा ही नजर प्रेमानंद महाराज के यहां पर भी देखने को मिला, जहां प्रेमानंद महाराज द्वारा राधा रानी बरसाना की तरह लड्डू मार होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया और लड्डू मार होली आयोजित हुई.
प्रेमानंद महाराज आज करोड़ भक्तों की धड़कन बने हुए हैं. हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन आते हैं. वहीं प्रेमानंद महाराज भी होली को लेकर अपने आप को रोक नहीं सके. ऐसे में उन्होंने अपने स्वयं के आश्रम श्री राधा केली कुंज पर लड्डू मार होली का कार्यक्रम रख दिया और लड्डू मार होली बड़े ही धूमधाम के साथ खेली.
लड्डू मार होली का हुआ आयोजन
वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित 12 घाट के सभी पर बने प्रेमानंद महाराज के आश्रम राधा में शुक्रवार को लड्डू मार होली का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में राधा रानी के समक्ष श्री जी के समक्ष होली के गीत का गायन हुआ और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए. इस दौरान लड्डू होली खेली गई. हालांकि प्रेमानंद महाराज ने लड्डू होली का कार्यक्रम लड्डू मार कर नहीं बल्कि आश्रम में पहुंचे श्रद्धालुओं को स्वयं अपने हाथों से लड्डू बांटकर खेली. होली के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्त गढ़ में मौजूद रहे और भक्तों ने प्रेमानंद महाराज के साथ आयोजन का आनंद लिया.
खेली गई लट्ठमार होली
बरसाना में आज विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली का आयोजन किया गया . होली खेलने के लिए नंदगांव के हुरियारे दोपहर दो बजे प्रिया कुंड पर पहुंचे , जहां बरसाना के लोगों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर उनके स्वागत में भांग की ठंडाई पिलाई गई. मथुरा के बरसाना में होने वाली लठमार होली का रिश्ता भी प्रेम से है.