Vayam Bharat

फ्लाइट्स को धमकी भरे मैसेज भेजने वालों पर एक्शन की तैयारी, सरकार ने META और X से मांगा डेटा

विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही हैं. आज गुरुवार को एक साथ 85 विमानों को धमकी भरा अलर्ट भेजा गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. इन धमकियों का पता लगाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी इस संबंध में नहीं हो सकी है. दिल्ली पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 90 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को धमकी मिलने के संबंध में 8 अलग-अलग FIR दर्ज कर जांच शुरू की हुई है.

Advertisement

इस बीच सरकार के टॉप सूत्रों ने बताया कि सरकार मक की धमकी वाले फर्जी मैसेज और कॉल को गंभीरता से ले रही है. सरकार कई धमकी भरे मैसेजों को पता लगाने में सफर रही है और उसके मुताबिक कार्रवाई भी जा रही है. सरकार ने डेटा शेयर करने और जांच में सहयोग करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म META (फेसबुक/Instagram) और एक्स को भी कहा है. बता दें कि गुरुवार को एक साथ एअर इंडिया के 20, इंडिगो के 20, विस्तारा के भी 20 और अकासा के 25 विमानों को की बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं.

आज की घटना से पहले, 170 से ज़्यादा फ्लाइट्स में बम की धमकियां मिली थीं, जिनमें से ज़्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से आई थीं. बाद में वे झूठी साबित हुईं, जिससे सैकड़ों यात्रियों को असुविधा हुई और अर्धसैनिक बलों और विमानन अधिकारियों के लिए सुरक्षा संबंधी परेशानी पैदा हो गई.

दिल्ली पुलिस ने दर्ज की हैं 8 FIR

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 90 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी के संबंध में आठ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं. जिन उड़ानों को धमकी मिली हैं, उनमें अकासा, एअर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा की सेवाएं शामिल हैं. ये उड़ानें दिल्ली से विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए संचालित होती हैं. पुलिस का कहना है कि इन मामलों में जांच की जा रही है.

धमकी देने वालों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की योजना

बम की धमकियों के चलते सरकार ने फर्जी कॉल करने वालों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की योजना बनाई है. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि एयरलाइनों को बम की धमकी देने वाले फर्जी कॉल करना संज्ञेय अपराध माना जाएगा. प्रभावित उड़ानों में दिल्ली और देश भर के अन्य स्थानों से विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए संचालित होने वाली अकासा एयर, एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा की सेवाएं शामिल हैं.

बुधवार को केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया दिग्गज एक्स को स्थिति से निपटने के तरीके के लिए फटकार लगाई और कहा कि यह अपराध को बढ़ावा देने के बराबर है. इससे पहले नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने 19 अक्टूबर को इस मुद्दे पर दिल्ली में एयरलाइनों के सीईओ और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

Advertisements