CM भजनलाल शर्मा के पचपदरा दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, जिला कलेक्टर यादव ने अधिकारीयों को दिए निर्देश

बालोतरा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पचपदरा रिफाइनरी दौरे की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला कलेक्टर  सुशील कुमार यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दौरे से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्व सौंपे.

जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव ने बैठक में मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था को सबसे महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सुरक्षा में कोई चूक न हो. साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी दौरे के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

आगे उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को समय रहते पूरा करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को माकूल बनाने पर जोर दिया और अधिकारियों से कहा कि वे पूरी जिम्मेदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.

इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, पुलिस अधीक्षक रमेश, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीराराम कलबी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह, समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ रिफाइनरी प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement