गोंडा में स्कूल वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी: 17 अगस्त तक फिटनेस चेक कराओ, वरना सड़क से सीधा बाहर!

गोंडा: अब जनपद गोंडा में स्कूल प्रबंधन अपनी लापरवाही नहीं छिपा पाएंगे. बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग ने सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के पंजीकृत वाहनों की फिटनेस जांच के लिए सख्त आदेश जारी कर दिया है. निर्धारित तिथि 17 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) कार्यालय, गोंडा के कैंपस में विशेष जांच शिविर आयोजित होगा. यहां स्कूल प्रबंधन को अपने वाहन ‘अध्याय 9(क)’ के अनुरूप प्रस्तुत कर स्वास्थ्य (फिटनेस) प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने चेतावनी दी है कि निर्धारित तिथि पर वाहन प्रस्तुत नहीं हुए या फिटनेस नवीनीकरण नहीं कराया गया तो नियमों के तहत कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई होगी. ऐसे वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर सड़कों से हटा दिया जाएगा और संबंधित थानों को संचालन रोकने के आदेश भेजे जाएंगे.

 

परिवहन विभाग का यह कदम बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता को दर्शाता है. विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से अपील की है कि समय पर फिटनेस प्रमाण पत्र नवीनीकरण कराकर विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और कार्रवाई से बचें.

Advertisements
Advertisement