Bihar: समस्तीपुर में दिखने लगा है विधानसभा चुनाव की तैयारी, BLO ने कार्य में तेजी लाने का दिया सख्त निर्देश

बिहार समस्तीपुर जिले में दिखने लगा है आगमी विधानसभा चुनाव की तैयारी, बताते चलें कि सिंघिया प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में रोसड़ा SDO आकाश चौधरी की अध्यक्षता में कुछ चिन्हित बीएलओ के साथ किए हैं बैठक. जिस दौरान SDO ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 2025 से संबंधित अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा किया.

Advertisement

वहीं इस बैठक में BDO विवेक रंजन एवं अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार साहू भी मौजूद थे. SDO ने प्रत्येक BLO के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा बारी बारी से किए हैं. इस दौरान SDO ने खास तौर पर वैसे बीएलओ जिन्होंने विगत कुछ माह में प्रपत्र 6,7 एवं 8 पर संतोषजनक कार्य नहीं किए थे, उनसे हर हाल में उक्त कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिए.

वहीं इस बैठक के दौरान SDO आकाश चौधरी ने कहा सिंघिया प्रखंड में लिंगानुपात बढ़ा है।लेकिन इसे और अधिक बेहतर करने की आवश्यकता है. SDO ने सभी बीएलओ से वैसे महिला मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में अब तक किसी भी कारण से नहीं जुड़ पाया हो,उनका नाम अविलंब जोड़ने का काम करें. इसके साथ ही SDO ने सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर 18 वर्ष पूर्ण होने वाले युवक व युवतियों की मतदाता सूची में नाम जोड़ने पर बल दिया है। उन्होंने BLO से युवक-युवती को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर प्रेरित करने को कहा। बैठक में चिन्हित सभी बीएलओ मौजूद थे.

उक्त बैठक के दौरान मौके पर मनोज साफी, रौशन प्रधान, पवन साहू,चंदन कुमार,पंकज कुमार, दिनेश पासवान सहित चिन्हित सभी बीएलओ मौजूद थे.

Advertisements